प्रतिनिधि, घाटशिला
घाटशिला में लगातार हो रही झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है. वहीं, कई इलाकों में बारिश आफत बनकर आयी. बुधवार की सुबह घाटशिला कोर्ट के पुराना भवन पर एक विशाल पेड़ गिर गया. वहीं, दूसरी ओर शीशम का एक पेड़ सड़क पर गिर गया. इससे विद्युत पोल और तार क्षतिग्रस्त हो गये. सुबह 4 से 7 बजे तक जमीन पर गिरे तार में बिजली दौड़ती रही. स्थानीय लोगों ने कई बार सहायक और कनीय अभियंता को फोन किया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया. कार्यपालक अभियंता राज किशोर प्रसाद को सूचना दी गयी, तब विद्युत मिस्त्री ने पहुंच कर लाइन बंद किया. उन्होंने केवल इतना कहा कि देखते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना के बाद कई बार विद्युत विभाग और वन विभाग को फोन के माध्यम से सूचित किया गया, लेकिन अभी तक किसी विभाग ने ठोस कार्रवाई नहीं की. इससे लोगों में विभागीय उदासीनता को लेकर आक्रोश है. समाचार लिखे जाने तक न तो पेड़ हटाया गया था, न तारों की मरम्मत की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

