जादूगोड़ा.कोवाली थाना क्षेत्र के बाडेडीह गांव में नवविवाहित दंपती के बीच खाना बनाने को लेकर हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया. गुस्से में पत्नी शेफाली मुंडा (25) ने जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जबकि पति पिंटू सरदार ने भी फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की, जिसे समय रहते बचा लिया गया.फिलहाल वह पोटका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाजरत है.मंगलवार देर शाम हुई इस घटना से गांव में मातम पसर गया है. जानकारी के मुताबिक, सोमवार को गांव में सरहुल पर्व धूमधाम से मनाया गया था, जिसमें दोनों ने भाग लिया था. अगले दिन खाना बनाने को लेकर दोनों में विवाद हो गया, जिसके बाद दोनों ने आत्मघाती कदम उठाया.
बहन की सूझबूझ से बची पति की जान
पिंटू ने घर में फांसी लगाने की कोशिश की, लेकिन उसकी बहन ने देख लिया और शोर मचाकर ग्रामीणों को बुला लिया। लोगों ने उसे बचाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत स्थिर बतायी जा रही है.पत्नी ने जंगल में लगायी फांसी
इधर, विवाद के बाद आक्रोश में शेफाली घर से निकलकर जंगल की ओर चली गई और वहां पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.तीन महीने पहले किया था प्रेम विवाह
जानकारी के मुताबिक, पिंटू और शेफाली की मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई थी, जिसके बाद तीन महीने पहले उन्होंने प्रेम विवाह किया था. छोटी-सी बात पर हुए विवाद ने एक जिंदगी छीन ली, जिससे गांव में शोक का माहौल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है