चाईबासा.
राष्ट्रीय डेंगू नियंत्रण एवं जागरूकता दिवस पर शुक्रवार को सदर अस्पताल में सिविल सर्जन की अध्यक्षता में जागरुकता कार्यक्रम हुआ. सिविल सर्जन डॉ सुशांतो कुमार माझी ने कर्मचारियों व आमजनों को डेंगू से बचाव व नियंत्रण की शपथ दिलायी. सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में फीवर सर्वे चल रहा है. सभी अस्पताल में डेंगू मरीजों के इलाज की व्यवस्था है. जिले के 18 प्रखंडों में 90 से ज्यादा स्कूलों व समुदाय के बीच जागरुकता अभियान चलाया गया. मानसून में मच्छर से फैलने वाली इस बीमारी से प्रत्येक साल लाखों लोगों की मौत होती है. सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ शिवचरण हांसदा ने बताया कि डेंगू जांच सदर अस्पताल में मुफ्त होती है. जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ मीना कालुंडिया ने कहा कि अचानक तेज बुखार, सर दर्द, पहचान खोना, जोड़ों व मांसपेशियों में दर्द, खसरा जैसे शरीर पर दाने निकलना, मसूढ़ों में खून आना और भूख नहीं लगने जैसे लक्षण डेंगू के हैं. जिला सलाहकार शशि भूषण महतो व पिरामल फाउंडेशन के सुरजीत गोयल ने कहा कि बारिश के मौसम में घर के आस-पास पानी जमा न होने दें. जमे पानी में तेल का छिड़काव करें. पूरे बांह के कपड़े पहनें व मच्छरदानी में सोयें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है