मुसाबनी.
शादीशुदा युवक ने झूठ बोलकर किन्नर से शादी रचायी. तीन साल संबंध रखा और तीन लाख रुपये भी लिये. अब जान से मारने की धमकी दे रहा है. उक्त आरोप लगाते हुए जमशेदपुर से मुसाबनी थाना पहुंचे किन्नरों ने बुधवार को हंगामा किया. मुसाबनी के चुआशोल स्थित जोगनाकोचा निवासी युवक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की. किन्नरों ने करीब 2 घंटे तक थाना में हंगामा किया. बैरियर को बीच सड़क पर लाकर जाम कर दिया. किन्नरों के समक्ष मुसाबनी थाना के अधिकारी व कर्मचारी विवश नजर आये.बर्मामाइंस के किन्नर से धोखाधड़ी हुई
थाना प्रभारी को लिखित आवेदन बर्मामाइंस (जमशेदपुर) निवासी पिंकी किन्नर ने सौंपा. उसने बताया कि युवक ने झूठ बोलकर उससे शादी की. हालांकि, लड़का पहले से शादीशुदा है. शादी के तीन साल हो गये. उसने करीब 3 लाख रुपये लिए हैं. पिंकी किन्नर के अनुसार, उक्त लड़के का उसके घर आना-जाना था. वह किन्नरों के साथ उठता-बैठता था. उसने अभी दिल्ली में सर्जरी करायी है. इसके बाद युवक ने उसके घर आना-जाना बंद कर दिया है. उसके फोन नंबर को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है. उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है.
युवक को पुलिस ने थाने बुलाया, तब शांत हुए किन्नर
किन्नरों के हंगामा परेशान पुलिस कर्मी ने युवक से फोन पर संपर्क किया. युवक ने बताया कि वह भुवनेश्वर में है. पुलिस ने आरोपी युवक को 6 जून को मुसाबनी थाना में बुलाया है. युवक से फोन पर बात के बाद किन्नरों का हंगामा शांत हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है