30.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Election 2024: ‘नाय रोके पारभी’, BJP पर बरसीं कल्पना सोरेन, कहा- नहीं कामयाब होगी साजिश

Jharkhand Election 2024: कल्पना सोरेन ने सोमवार को बीजेपी पर जमकर हमला किया. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और केंद्र हमें चुनाव में सभा करने से रोक रही है. उन्होंने कहा कि यह साजिश कामयाब नहीं होने दी जाएगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Jharkhand Elections 2024: झारखंड चुनाव के पहले चरण का प्रचार अभियान खत्म हो गया है. दिग्गज प्रचारकों ने धुंआधार प्रचार किया. इस बीच जेएमएम की स्टार प्रचारक और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन बीजेपी और केंद्र पर जमकर बरसीं. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो भी पोस्ट किया. कल्पना ने आरोप लगाया कि बीजेपी और केंद्र सरकार उन्हें चुनावी सभा करने से रोक रही है. बता दें, पूर्वी सिंहभूम के मुसाबनी स्थित कुईली सुता मैदान में चुनावी सभा के दौरान कल्पना सोरेन के हेलीकॉप्टर में खराबी आ गई थी. काफी देर तक हेलीकॉप्टर मैदान में ही खड़ा रहा. कल्पना सोरेन को यहां से जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र जाना था. जहां कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में उन्हें चुनावी सभा को संबोधित करना था. लेकिन, उनके हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति नहीं मिली.

जगन्नाथपुर जाने से मुझे क्यों रोका जा रहा है- कल्पना सोरेन

कल्पना सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया है. अपने वीडियो में कल्पना ने बीजेपी पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने वीडियो में कहा कि घाटशिला में मेरा कार्यक्रम था. इसके बाद मुझे जगन्नाथपुर, लातेहार और तोरपा जाना था. लेकिन, चुनाव में भी बीजेपी और केंद्र अपनी अनीति चला रही है. हमें चुनाव में सभा करने से रोका जा रहा है. कोशिश की जा रही है कि हम जगन्नाथपुर, लातेहार और तोरपा नहीं जा सकें. उन्होंने कहा कि भाजपा और केंद्र सरकार की यह साजिश कामयाब नहीं होने दी जाएगी. उन्होंने लिखा है नाय रोके पारभी. हालांकि किसी तरह वो जगन्नाथपुर पहुंची.

फोन से किया चुनावी सभा को संबोधित

कल्पना सोरेन ने कहा कि उन्हें घाटशिला के बाद जगन्नाथपुर, लातेहार और तोरपा में भी चुनावी सभा को संबोधित करना था. इस बीच कल्पना सोरेन को लातेहार की जनता को फोन से ही संबोधन करना पड़ा. कल्पना ने कहा कि लातेहार समेत झारखंड की जनता देख रही है कि केंद्र सरकार और बीजेपी के निर्देश पर कैसे झारखंडियों को अपमानित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सदियों से झारखंड इसी शोषण और अत्याचार से तो लड़ता आया है. लेकिन अब और नहीं, भाजपा को उसके षड्यंत्र का करारा जवाब मिलेगा.

कल्पना सोरेन को करनी थी पांच सभाएं

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जेएमएम नेता कल्पना सोरेन की पांच सभाएं थी. उन्होंने पहली सभा चाकुलिया में की. इसके बाद दूसरी चुनावी सभा के लिए मुसाबनी पहुंची. यहां सभा पूरी करने के बाद बैटरी डाउन होने के कारण निर्धारित समय में उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाया. बाद में इस इलाके को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया. इससे नाराज होकर कल्पना सोरेन ने कहा कि विपक्ष सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रहा है. 

Also Read: Jharkhand Election 2024: पलामू में योगी आदित्यनाथ ने JMM पर बोला हमला, कहा- सरकार ने झारखंड को बना दिया ‘धर्मशाला’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel