बहरागोड़ा. बहरागोड़ा स्थित जिला परिषद डाक बांग्ला में शुक्रवार को सांसद विद्युत वरण महतो और विधायक समीर कुमार मोहंती ने तीन योजनाओं का शिलान्यास किया. तीनों योजना की लागत 11.90 करोड़ रुपये है. राज्य सरकार से स्वीकृत योजनाओं में मार्केट कॉम्प्लेक्स 66 दुकान, मैरिज हॉल और 26 दुकानों का कॉम्प्लेक्स शामिल है. मौके पर जिप अध्यक्ष बारी मुर्मू, उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, आशुतोष मिश्रा, जिप सदस्य भूपति नायक, भाजपा जिलाध्यक्ष चंडी चरण साव, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, एई प्रताप मोहंती, दिनेश साव, कुमार गौरव पुष्टि समेत कई झामुमो-भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
योजना के पूर्ण होने से मिलेंगे रोजगार के अवसर :
सांसदमौके पर सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि यहां लगभग 92 दुकानें व विवाह मंडप का निर्माण होगा. इससे रोजगार के अवसर मिलेंगे. क्षेत्र का विकास होगा. उन्होंने कहा कि सूचना बोर्ड के उद्घाटन में स्थानीय जिप सदस्य का नाम लिखा जायेगा. केंद्र सरकार अंतिम पायदान पर बैठे लोगों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं चल रही है.हर गांव के विकास के लिए झारखंड सरकार कृत संकल्प :
विधायक समीर कुमार मोहंती ने कहा कि राज्य सरकार हर गांव के विकास के लिए कृत संकल्प है. सरकार महत्वाकांक्षी योजनाएं चल रही है. सभी को एकजुट होकर जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है. बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र चौमुखी विकास की ओर अग्रसर हो रहा है. विवाह मंडप व दुकानें बनने से लोगों को रोजगार मिलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है