घाटशिला.
घाटशिला अनुमंडल में धान खरीद प्रक्रिया सुचारू बनाने की तैयारी शुरू हो गयी है. सहकारिता विभाग ने घाटशिला अनुमंडल के सात प्रखंडों में कुल 44 केंद्रों पर धान खरीदने की तैयारी है. सहकारिता विभाग की पदाधिकारी मंजू वर्जीनिया एक्का और बीसीओ रत्नेश कुमार झा ने बताया कि सात प्रखंडों में घाटशिला, धालभूमगढ़, चाकुलिया, बहरागोड़ा, गुड़ाबांदा, डुमरिया, मुसाबनी शामिल हैं. यहां लैंपसों में धान क्रय केंद्र खोले जायेंगे. 15 दिसंबर से धान खरीदी शुरू हो सकती है. किसानों को प्रति क्विंटल धान का दाम बोनस समेत 2450 रुपये देने की घोषणा राज्य सरकार ने की है. इस बार किसानों को धान बेचने के 48 घंटे के अंदर पूरा भुगतान की बात कही गयी है. विभिन्न लैंपसों में पंजीकृत किसान अपनी जमीन का कागज और आधार कार्ड दिखाकर धान बेचेंगे. पंजीकृत किसानों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है.केंद्रों को फोर जीबी ई-पॉस मशीन मिलेगी
कई लैंपस से शिकायत मिल रही थी कि टू जीबी ई-पॉस मशीन सही तरीके से काम नहीं कर रही. विभाग ने निर्णय लिया है कि सभी टू जीबी मशीन वापस लेकर उनकी जगह फोर जीबी ई-पॉस मशीन उपलब्ध करायी जायेगी. जिला आपूर्ति कार्यालय में कई लैंपस सचिव अपनी मशीनें वापस करने भी पहुंच चुके हैं. सहकारिता विभाग ने बताया कि धान खरीद प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारू रखने के लिए सभी व्यवस्थाएं अंतिम चरण में हैं. जल्द सभी केंद्रों पर आवश्यक उपकरण और कर्मियों की तैनाती पूरी कर दी जायेगी.
प्रखंडवार धान खरीद केंद्र
प्रखंड केंद्र
घाटशिला 07मुसाबनी 08
डुमरिया 06गुड़ाबांदा 04
बहरागोड़ा 07चाकुलिया08
धालभूमगढ़ 02डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

