बहरागोड़ा.
भुवनेश्वर में आयोजित डॉ राम मनोहर लोहिया रिसर्च फाउंडेशन के छठे राष्ट्रीय विचार मंथन में घोषणा की गयी कि संगठन का अगला बड़ा आयोजन बहरागोड़ा में होगा. बहरागोड़ा में डॉ राम मनोहर लोहिया कौशल विकास एवं चैतन्यता केंद्र स्थापित किया जायेगा. झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश षाड़ंगी और उनकी पत्नी डॉ बिन्नी षाड़ंगी ने फाउंडेशन को इसके लिए चार एकड़ भूमि दान में दी है. फाउंडेशन के अध्यक्ष अभिषेक रंजन सिंह ने बताया कि बहरागोड़ा झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल की सीमा पर स्थित है. भुवनेश्वर के जयदेव भवन में 29-30 नवंबर को आयोजित इस कार्यक्रम में देशभर से लोहियावादी विचारधारा से जुड़े लोग शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान समाजवाद की दिशा में योगदान देने वाले दिग्गजों को सम्मानित किया गया. पूर्व राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन, राजस्थान के पूर्व मंत्री विज्ञान मोदी, झारखंड के पूर्व मंत्री डॉ दिनेश षाड़ंगी, समाजवादी नेता रघु ठाकुर समेत कई प्रख्यात वक्ताओं ने रवि राय के व्यक्तित्व व योगदान को याद किया. कार्यक्रम में रवि राय पर आधारित वृत्तचित्र प्रदर्शित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

