गालूडीह. दारीसाई कृषि विज्ञान केंद्र में शुक्रवार को प्रसार पदाधिकारी व प्रसार कर्मियों के लिए जिला स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कृषि पदाधिकारी सह प्रोजेक्ट डायरेक्टर आत्मा विवेक बिरुवा, दारीसाई क्षेत्रीय कृषि अनुसंधान केंद्र के सह निदेशक डॉ एन सलाम, दारीसाई कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ जयंत लाल, उप परियोजना निदेशक आत्मा पूर्वी सिंहभूम गीता कुमारी, डॉ डी रजक, डॉ देबाशीष महतो, डॉ सीमा सिंह, डॉ सुधाकर मुंडा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. विवेक बिरुवा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य कृषि क्षेत्र में कार्यरत अधिकारियों और कार्यकर्ताओं को नवीनतम तकनीकों, योजनाओं व वैज्ञानिक जानकारी से अवगत कराना रहा.दलहन फसलों का मृदा स्वास्थ्य पर प्रभाव, पोषक तत्वों के कमी से फसलों पर प्रभाव, लक्षण व उपचार, चना, मसूर, मटर की सिंचाई, कीट व्याधि का प्रबंधन, कृषि यंत्रों का उपयोग, रखरखाव की जानकारी दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

