मुसाबनी.
भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के संयुक्त सचिव महावीर प्रसाद ने शुक्रवार को आकांक्षी प्रखंड मुसाबनी का दौरा किया. मेढ़िया के नामोपाड़ा आंगनबाड़ी केंद्र में महिलाओं ने महावीर प्रसाद व अधिकारियों का स्वागत किया. संयुक्त सचिव ने आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों का अन्नप्राशन खीर खिलाकर कराया. गर्भवती महिलाओं का गोद भराई में शामिल हुए. आंगनबाड़ी में बच्चों के संबंध में सेविका से जानकारी ली. सेविकाओं को योजनाओं को सही से क्रियान्वयन की बात कही.शिवलाल उवि में बच्चों को लगन के साथ पढ़ाई की सलाह दी
सचिव अधिकारियों के साथ शिवलाल प्लस टू स्कूल पहुंचे. प्रभारी प्रधानाध्यापक जयराम ठाकुर व शिक्षकों ने स्वागत किया. बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये. विद्यालय में खेलकूद के संबंध में जानकारी ली. 12वीं के टॉपरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. 10वीं व 12वीं के बच्चों के साथ संवाद कर लगन के साथ पढ़ाई कर जीवन में सफलता हासिल करने की सलाह दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

