28.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : 45 मिनट तक जाम में फंसा रहा वाहन, मां की गोद में युवक ने दम तोड़ा

चाकुलिया. चाकुलिया-शीशाखून मार्ग पर नामोपाड़ा में लगा रहा जाम

चाकुलिया. चाकुलिया नगर पंचायत के नामोपाड़ा में मंगलवार को सड़क जाम में फंसने से अस्पताल जा रहे 22 वर्षीय युवक की मां की गोद में मौत हो गयी. सीने में दर्द से परेशान युवक श्याम पद नायक को उसकी मां टेंपो से चाकुलिया अस्पताल ले जा रही थी. नामोपाड़ा में लंबा जाम के कारण 45 मिनट तक वाहन फंसा रहा. इस दौरान एक मां अपनी गोद में बेटे को तड़पता देखती रही. जानकारी के अनुसार, चालुनिया पंचायत के जोड़ाम निवासी श्यामा पद नायक को सोमवार की रात से सीने में दर्द हो रहा था. मंगलवार की सुबह उसकी मां प्रमिला नायक टेंपो में बैठाकर चाकुलिया अस्पताल ले जाने लगी. इस दौरान नामोपाड़ा में दोनों ओर से भारी वाहनों के कारण जाम लगा था. उक्त टेंपो भी जाम में फंस गया. भीषण गर्मी के कारण धीरे-धीरे उसकी हालत बिगड़ने लगी. समय पर इलाज नहीं हो पाया. रास्ते में मां की गोद में श्याम पद नायक ने दम तोड़ दिया. जाम हटने पर टेंपो से युवक को अस्पताल लाया गया. यहां डॉ सुषमा किरण नाग ने मृत घोषित कर दिया.

घर का एकमात्र कमाने वाला था युवक:

मृतक की मां प्रमिला नायक का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने बताया कि पति की मृत्यु पहले हो चुकी है. बेटा मजदूरी कर घर चलाता था. अब घर में कमाने वाला कोई नहीं है. श्यामापद अविवाहित था.

नामोपाड़ा में अक्सर जाम से जूझते हैं लोग:

ज्ञात हो कि नामोपाड़ा में जाम की स्थिति पहली बार उत्पन्न नहीं हुई है. चाकुलिया-शीशाखून मार्ग पर नामोपाड़ा में घंटों जाम से जूझना पड़ता है. जाम से बचने के लिए कई बार नो एंट्री लगाने की मांग उठी. शहर की लगभग हर सड़क पर नो एंट्री लग गयी, परंतु चाकुलिया शीशाखून मार्ग पर नो एंट्री नहीं लगी. रोज दिन दहाड़े बड़े-बड़े हाइवा और वाहन इसी रास्ते से गुजर रहे हैं. प्रशासन की आंखें नहीं खुल रही है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel