घाटशिला.
मऊभंडार में श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन इस वर्ष भी किया जा रहा है. श्री-श्री जगन्नाथ रथ यात्रा समिति के तत्वावधान में 11 जून को देव स्नान यात्रा से इस महापर्व की शुरुआत होगी. इस दिन महाप्रभु भगवान श्री जगन्नाथ, भाई बलराम और बहन सुभद्रा को विशेष विधि-विधान से शुद्ध जल से स्नान कराकर उनका शृंगार किया जायेगा. इसके बाद 27 जून को गुंडिचा यात्रा निकलेगी, जिसमें भगवान जगन्नाथ अपने रथ से नगर भ्रमण करते हुए गुंडिचा मंदिर (मौसीबाड़ी) की ओर प्रस्थान करेंगे. यह यात्रा सांस्कृतिक एकता, भक्ति और सौहार्द का प्रतीक है, इसमें नगरवासी, ग्रामीण श्रद्धालु और दूर-दराज़ से आने वाले भक्तजन शामिल होते हैं. बाहुड़ा यात्रा (रथ यात्रा की वापसी) 5 जुलाई को संपन्न होगी, जब महाप्रभु पुनः अपने मूल स्थान श्री मंदिर लौटेंगे. आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं से परिवार सहित इन आयोजनों में सहभागी बनने और प्रभु कृपा व आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव करने का आग्रह किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है