घाटशिला. क्रिकेट एकेडमी ऑफ घाटशिला की ओर से काशिदा एथलेटिक्स ग्राउंड में आयोजित पांच दिवसीय समर कैंप का समापन गुरुवार को हुआ. 25 मई से शुरू हुए इस कैंप में 60 बच्चों ने भाग लिया. बीसीसीआइ के कोच दीपक कुमार, अर्जुन सिंह, शकील अहमद, प्रशांत सिंह और शिवाजी चटर्जी ने बच्चों को प्रशिक्षण दिया. समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मुखिया तारामणि मुंडा शामिल हुईं. विशिष्ट अतिथियों में सपन मुंडा, तापस चटर्जी, नीलू दत्ता, उज्ज्वल सिंह, शिव रतन अग्रवाल सहित कई गणमान्य शामिल हुए. तापस चटर्जी ने कहा कि अकादमी के खिलाड़ियों का पूर्वी सिंहभूम टीम में चयन होना क्षेत्र के लिए गर्व की बात है. कोच और खिलाड़ियों को मिलकर मेहनत करनी होगी, ताकि अधिक से अधिक बच्चों का चयन जिला और राज्य स्तर पर हो. कोच दीपक कुमार को मोमेंटो, अंगवस्त्र और टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया. सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये. मुखिया तारामणि मुंडा ने ग्राउंड की घेराबंदी का आश्वासन दिया. तापस चटर्जी और अन्य अतिथियों ने बच्चों के उत्साह और प्रदर्शन की सराहना की. संचालन और धन्यवाद ज्ञापन शकील अहमद ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है