25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : छोबिसा की टुसू प्रथम, गालूडीह द्वितीय

गालूडीह के धोरासाई में विशाल टुसू मेला का आयोजन

गालूडीह. घाटशिला प्रखंड के धोरासाई में सुवर्णरेखा नदी तट पर रविवार को विशाल टुसू मेला का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता बाबूलाल सोरेन शामिल हुए. मेला में काफी संख्या में लोग टुसू प्रतिमा लेकर पहुंचे थे. टुसू प्रतिमा की प्रतियोगिता भी हुई. निर्णायक मंडली ने प्रथम पुरस्कार छोबिसा से लायी गयी टुसू को 4000 नगद देकर सम्मानित किया. द्वितीय पुरस्कार गालूडीह से लायी गयी टुसू को 3500 नगद देकर सम्मानित किया. बाकी टुसू प्रतिमाओं को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. मौके पर बाबूलाल सोरेन ने कहा कि टुसू मेला आदिवासियों की सभ्यता और संस्कृति को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि मेला में सैकड़ों लोग पहुंच कर आपस में मिलजुलकर सांस्कृतिक नृत्य संगीत करते है. इससे समाज में आपसी भाईचारा बढ़ता है. इस परंपरा को बचाने के लिए युवा पीढ़ी आगे आयें. टुसू मेला में कलाकारों ने टुसू गीतों पर जमकर थिरके. लोग ढोल-धमसे की थाप पर जमकर झूमे. मेले में तरह-तरह की दुकानें सजी थीं. मेला में लोगों की भीड़ उमड़ी. मेला में मुर्गा लड़ाई आकर्षण का केंद्र रहा. मौके पर संजू धीवर, भादो हांसदा, फरीक धीवर, सेमु धीवर, प्रभु धीवर, मंगलू धीवर, गांधी धीवर, डुगु धीवर, सुरेश बास्के, रंजीत धीवर आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel