मुसाबनी. मुसाबनी-हाता मुख्य सड़क पर मुसाबनी नंबर-1 में तेज रफ्तानर बुलेट ने खड़े टेंपो को धक्का मार दिया. दुर्घटना में बुलेट सवार तीनों युवक बुरी तरह से घायल हो गये. जबकि बुलेट सड़क किनारे करीब 20 मीटर दूर जा गिरा. दुर्घटना के बाद चालक टेंपो लेकर भाग निकला. दुर्घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने मुसाबनी थाना को दी. एंबुलेंस आने में देरी को देखते हुए पंसस भरत चंद्र भकत ने स्थानीय लोगों की मदद से टेंपो से तीनों घायलों को केंदाडीह सीएचसी भेजवाया. सीएचसी में डॉ विवेक मिश्रा ने घायलों का उपचार किया और उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें एमजीएम रेफर कर दिया. घटना की सूचना पाकर बीडीएसएल सरस्वती विद्या मंदिर के शिक्षक तथा घायलों के परिजन सीएचसी पहुंचे. घायलों की पहचान हेंदलजुड़ी के अभिषेक माझी, ठाकुरबाड़ी के विराम मार्डी तथा सीनी के अभिषेक सोरेन के रूप में हुई. अभिषेक माझी एवं विराम मार्डी को परिवार वाले इलाज के लिए टीएमएच ले गये. तीनों युवक बीडीएसएल सरस्वती विद्या मंदिर मुसाबनी के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करते थे. इस वर्ष तीनों मैट्रिक की परीक्षा दी थी. 8 मार्च को तीनों हॉस्टल से अपने घर चले गये थे. प्रैक्टिकल की परीक्षा देने बाइक से तीनों स्कूल आये थे और प्रैक्टिकल की परीक्षा देकर मुसाबनी से वापस घर लौट रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है