23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : डुमरिया में मलेरिया से तीन साल के बच्चे की गयी जान

बेहोशी की हालत में बच्चे को लेकर सीएचसी पहुंचे थे परिजन

डुमरिया.

डुमरिया में मलेरिया का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. गुरुवार की रात केंदुआ पंचायत के रांगामाटिया गांव में माझिया हांसदा और कुईलु हांसदा अपने तीन वर्षीय पुत्र राजू हांसदा को बेहोशी की हालत में डुमरिया सीएचसी लेकर पहुंचे. सीएचसी के चिकित्सक डॉ विनय भूषण तिवारी ने बच्चे की जांच कर मृत घोषित कर दिया. डॉ तिवारी ने बताया कि बच्चे की मौत सीएचसी लाने से पहले हो चुकी थी. पिता माझिया हांसदा ने बताया कि बेटे को तीन चार दिन से लगातार बुखार आ रहा था. खून की जांच करायी, तो मलेरिया बताया गया. हमलोग क्षेत्रीय चिकित्सक से इलाज करा रहे थे. आज स्लाइन देने की बात हुई थी, लेकिन स्लाइन देने के लिए बच्चे की हाथ की नस नहीं मिल रही थी. उसे सीएचसी ले जाने के लिए कहा गया. बाइक से बच्चे को बेहोशी की हालत में लेकर डुमरिया सीएचसी पहुंचे, लेकिन तब तक काफी देर हो गयी थी.

बच्चे की मौत से मां बेड पर बिलख पड़ी, पिता फफक पड़े

यहां के चिकित्सकों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत से मां बेड पर बिलख पड़ी, वहीं पिता फफक पड़े. डुमरिया में मलेरिया जानलेवा बनते जा रहा है. विभाग को इस दिशा में ठोस पहल व सामूहिक प्रयास करने की जरूरत है. डुमरिया के दर्जनों गांव मलेरिया जोन के रूप में चिह्नित हैं, जांच में सैकड़ों मलेरिया से पहले आक्रांत पाये गये थे. हालांकि, मलेरिया विभाग लगातार गांव जाकर जांच कर दवा दे रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel