घाटशिला.
घाटशिला प्रखंड की धरमबहाल पंचायत अंतर्गत अनुमंडल कार्यालय, अनुमंडल अस्पताल, प्रखंड मुख्यालय समेत कई प्रमुख सरकारी संस्थानों के आस- पास स्वच्छता की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. यहां स्वच्छता अभियान तो समय-समय पर चलाये जाते हैं, लेकिन कुछ दिनों के भीतर ही स्थिति फिर पुराने ढर्रे पर लौट आती है. दरअसल, प्रखंड मुख्यालय के बाहर बाबा तिलका मांझी क्लब भवन के समीप और गोपालपुर फाटक से लेकर मुख्यालय तक की सड़क पर जगह-जगह कचरे का अंबार होता है. सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों के बाहर ही कचरा फेंका जा रहा है, जिससे आमजन और राहगीरों को परेशानी हो रही है.जनता को जागरूक होने की जरूरत – मुखिया बनाव मुर्मू
धरमबहाल पंचायत के मुखिया बनाव मुर्मू ने बताया कि सरकार और जेएसएलपीएस के सहयोग से कचरा निष्पादन केंद्र की स्थापना की गयी है और मशीनें भी लगायी गयी है. हालांकि, यह केंद्र अभी तक चालू नहीं हुआ है. मुखिया ने कहा कि जनता को भी जागरूक होने की जरूरत है. कई बार हम अपने स्तर से डस्टबिन देने की पहल करते हैं, परंतु लोग कचरा सड़क पर फेंकते हैं. दुकानदार और स्थानीय लोग अपने घर व दुकान का कचरा सड़क पर नहीं डालें, इसके लिए जागरूकता जरूरी है. उन्होंने कहा कि बरसात से पहले आम जनता को जोड़कर अभियान चलाया जायेगा, जिसमें लोग अपने-अपने घर और दुकानों के सामने सफाई करेंगे. साथ ही पंचायत स्तर पर स्थायी समाधान के लिए ठोस कदम उठाने की तैयारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है