बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के रामनवमी मैदान में सार्वजनिन रामनवमी कमेटी ने सोमवार को महासप्तमी पूजा की. 10 फीट की हनुमान प्रतिमा और विद्युत सज्जा आकर्षण का केंद्र है. पुजारी सुमन मिश्र ने पूजा की. पूजा के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. पूजा के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. 4 अप्रैल की रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. 6 अप्रैल को विजय दशमी के दिन अखाड़ा जुलूस निकाला जायेगा. इसमें निर्मल दुबे, बाप्तु साव, सुमन कल्याण मंडल, राज कुमार कर, अनूप राउत, नारायण राणा, उमेश राउत, संतोष कुमार, सनत भगत, कुणाल सीट, जीत वाहन राउत, सुदीप पटनायक, शंकर हलदर, तरुण मिश्र, शंभु हलदर, राधा गोविंद भोक्ता, जगदीश राय, पिंटु महंती, हांदु दत्त आदि सक्रिय हैं.
Advertisement
रामनवमी : धूमधाम से हुई महासप्तमी पूजा
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के रामनवमी मैदान में सार्वजनिन रामनवमी कमेटी ने सोमवार को महासप्तमी पूजा की. 10 फीट की हनुमान प्रतिमा और विद्युत सज्जा आकर्षण का केंद्र है. पुजारी सुमन मिश्र ने पूजा की. पूजा के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. पूजा के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. 4 अप्रैल की […]
गुहियापाल : गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा
बहरागोड़ा के गुहियापाल सार्वजनिन वन दुर्गा कमेटी की ओर से चार दिवसीय वन दुर्गा पूजा (बसंती पूजा) सोमवार से शुरू हुई. महासप्तमी पर महिलाओं ने सुवर्णरेखा नदी से गाजे-बाजे के साथ विशाल कलश यात्रा निकाली. गांव के गोपबंधु चौक पर ग्रामीणों ने कलश की पूजा की. कलश यात्रा पूजा मंडप पहुंच कर समाप्त हुई. इसके बाद पूजा की गयी. पुजारी सुधाकर पंडा, शशोधर उपाध्याय, अंर्तयामी उपाध्याय और देवानंद मिश्रा ने पूजा की. प्रसाद का वितरण किया गया. कमेटी द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा बनायी गयी है. रात में ओड़िशा के कलाकारों ने ओड़िया यात्रा का मंचन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement