घाटशिला : घाटशिला रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म पर जैसे ही शनिवार को अप हावड़ा-बड़बिल जन शताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव हुआ. इस ट्रेन में हावड़ा से चढ़े घाटशिला के दाहीगोड़ा निवासी विप्लव सरकार और उनकी धर्म पत्नी पंखुरी सरकार ने रेलवे को धन्यवाद कहा. सरकार दंपती ने कहा कि रेलवे ने बेहतर काम किया है. इस ट्रेन के ठहराव से घाटशिला के लोगों को लाभ होगा. अब घाटशिला के लोग एक ही दिन में चाइबासा प्रमंडल से लेकर हावड़ा तक की यात्रा कर सकेंगे.
घाटशिला से कई लोग जन शताब्दी पर चढ़े: घाटशिला रेलवे स्टेशन पर हावड़ा-बड़बिल जन शताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव शुरू होते ही शनिवार को मऊभंडार के बिरजु बांडरा, सोमनाथ कुंडू, शिवम कुमार ओझा ने टाटानगर और चाइबासा जाने के लिए चढ़ें. टाटानगर और चाइबासा जाने वाले यात्रियों ने संयुक्त रूप से कहा कि हावड़ा-जन शताब्दी एक्सप्रेस के ठहराव से निश्चित रूप से घाटशिला वासियों को लाभ होगा. यात्रियों ने इस ट्रेन का ठहराव यहां शुरू कराने के लिए सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक लक्ष्मण टुडू को बधाई दी.
कोल्हान प्रमंडल से जुड़ा घाटशिला
जन शताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव शुरू होने से चाईबासा प्रमंडल से घाटशिला जुड़ गया है.चाईबासा जाने के लिए लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था. इस ट्रेन का ठहराव शुरू होने से कोल्हान विश्वविद्यालय जाने के लिए कॉलेज कर्मियों को सुविधा होगी. घाटशिला कॉलेज के वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रो मुकुटधारी प्रसाद सिंह ने कहा कि अब विश्वविद्यालय जाने के लिए ट्रेन की सुविधा प्राप्त हुई है.