19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गालूडीह में डीप बोरिंग फेल, जलमीनार बेकार

4.50 लाख की योजना पूरी पर ग्रामीणों नहीं मिल रहा पानी जल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता से शिकायत गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की महुलिया पंचायत स्थित उपरडांगा में पेयजल व स्वच्छता विभाग की ओर से करीब 4.50 लाख की लागत से सोलर चालित लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना का काम लगभग पूरा हो चुका […]

4.50 लाख की योजना पूरी पर ग्रामीणों नहीं मिल रहा पानी

जल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता से शिकायत
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की महुलिया पंचायत स्थित उपरडांगा में पेयजल व स्वच्छता विभाग की ओर से करीब 4.50 लाख की लागत से सोलर चालित लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना का काम लगभग पूरा हो चुका है. यहां पहले से की गयी डीप बोरिंग फेल है. इसके कारण करीब एक सौ परिवार को पानी नहीं मिल रहा है.
ग्रामीणों का कहना है कि पहले चालू चापाकल से ही पाइप जोड़ दिया गया. मोटर चालू किया गया, तो उक्त चापाकल से पानी खींच नहीं रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि विभाग ने इस योजना के लिए अलग से डीप बोरिंग नहीं की गयी. इसके कारण ग्रामीणों को पानी नहीं मिल रहा है.
ग्रामीणों की शिकायत पर मुखिया ने किया निरीक्षण
ग्रामीणों की शिकायत पर सोमवार को महुलिया पंचायत के मुखिया सुभाष सिंह योजना स्थल पर जाकर निरीक्षण किया. इसकी शिकायत जल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता से की. ग्रामीण झंटू खामराई, समीर मुर्मू, पिंटू नायक आदि ने बताया कि 2016-17 की यह योजना है. चार हजार लीटर क्षमता वाली पानी टंकी बनायी गयी है.
मोटर, पंप, टंकी के चारों और नल आदि लगाये गये है. टंकी के उपर सोलर बैठाया गया है. सोलर से पंप चालू होता है. जल मीनार में पानी पहुंचाने से लिए पुराने चापाकल से पाइप जोड़ा गया है. इसके कारण पानी टंकी में नहीं चढ़ रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि एक डीप बोरिंग की जरूरत है, तभी योजना सफल हो पायेगी.
ग्रामीणों ने बताया कि शिकायत करने पर दो दिन पूर्व रात में मशीन लाकर एक बोरिंग की जा रही थी. वह भी फेल हो गया. मुखिया ने बताया कि एक डीप बोरिंग किए बगैर योजना सफल नहीं हो पायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें