गालूडीह में प्लास्टिक छोड़ो,पर्यावरण बचाओ अभियान, विद्यार्थियों ने लिया संकल्प
Advertisement
प्लास्टिक का उपयोग न करेंगे, ना करने देंगे
गालूडीह में प्लास्टिक छोड़ो,पर्यावरण बचाओ अभियान, विद्यार्थियों ने लिया संकल्प गालूडीह : गालूडीह स्थित वीणा पानी ज्ञानोदय मॉडर्न पब्लिक स्कूल ने गुरुवार से प्लास्टिक छोड़ो, पर्यावरण बचाओ अभियान की शुरुआत की. इसमें वीणा पानी स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाएं और नर्सरी से कक्षा 10 वीं तक के 300 छात्र-छात्राएं शामिल थे. शिक्षकों और विद्यार्थियों ने प्लास्टिक […]
गालूडीह : गालूडीह स्थित वीणा पानी ज्ञानोदय मॉडर्न पब्लिक स्कूल ने गुरुवार से प्लास्टिक छोड़ो, पर्यावरण बचाओ अभियान की शुरुआत की. इसमें वीणा पानी स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाएं और नर्सरी से कक्षा 10 वीं तक के 300 छात्र-छात्राएं शामिल थे. शिक्षकों और विद्यार्थियों ने प्लास्टिक मुक्त समाज निर्माण का संकल्प लिया.
अभियान में शामिल विद्यार्थी प्लास्टिक से हानि, पर्यावरण को इससे नुकसान से संबंधित स्लोगन लिखी तख्तियां और पोस्टर अपने हाथों में लिए हुए थे. अभियान में शामिल विद्यार्थी हम सबका एक ही नारा- साफ सुथरा हो देश हमारा, पेड़ पौधों को मत करो नष्ट, सांस लेने में होगा कष्ट आदि नारे भी लगा रहे थे.
अभियान के बाद स्कूल परिसर में विद्यार्थियों को प्लास्टिक के उपयोग से हानि के बारे में शिक्षकों ने बताया. कहा गया कि प्लास्टिक जहां-तहां फेंक देने से एक हजार साल तक सड़ता नहीं. जहां प्लास्टिक पड़ा रहता है वहां की मिट्टी अनउपजाऊ हो जाती है. गाय-मवेशी के प्लास्टिक खाने से असमय मौत हो जाती है.
प्लास्टिक जलाने से उससे जहरीला गैस निकलता है, इससे पर्यावरण प्रदूषित होता है. मौके पर विद्यार्थियों ने संकल्प लिया कि प्लास्टिक का उपयोग न करेंगे, और ना किसी को करने देंगे.
अभियान का नेतृत्व स्कूल के एचएम सपन महतो, शंकर महतो, शिक्षक आनंद सिंह, अरूप गायन, मालावति सोरेन, बबीता भकत कर रहे थे. अभियान में अनेक स्कूली बच्चे
शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement