चाकुलिया : चाकुलिया की कुचियाशोली पंचायत के सालकागाडिया गांव में शनिवार को दोपहर में आग लगने से लाछु मुमरू का घर जल गया. आग से घर में रखे तमाम सामान भी जल गये. जब आग लगी, तब घर में कोई नहीं था. सभी हाट गये हुए थे. ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया, अन्यथा आसपास के फूस के कई घर में भी आग की चपेट में आ सकते थे.
सूचना पाकर झामुमो नेता जगन्नाथ महतो और त्रिलोचन राणा वहां पहुंचे. आग की सूचना विधायक को दी. विधायक ने कहा कि अग्नि प्रभावित परिवार को आर्थिक मदद की जायेगी.