घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के कॉलेज रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की एटीएम को शनिवार की रात अज्ञात अपराधियों ने गैस कटर से काटकर रुपये चोरी करने का प्रयास किया. रविवार की सुबह जानकारी मिलने पर एसडीपीओ संजीव कुमार बेसरा व थाना प्रभारी रामचंद्र राम दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और एटीएम की जांच की.
जमशेदपुर अपराध अनुसंधान की फिंगर प्रिंट्स एक्सपर्ट की टीम के आने तक शटर को ईंटों से घेरे रखा गया. टीम दोपहर में डॉग के साथ एटीएम की जांच करने पहुंची. मगर जांच टीम में शामिल प्रेमलता त्यागी और राजेश कुमार को एटीएम मशीन के खुरदुरा होने के कारण अपराधियों की फिंगर प्रिंटस नहीं मिले.
एटीएम में नहीं था कैश : एटीएम मशीन की देखरेख के लिए सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक अजय नमाता नामक
घाटशिला में एटीएम को…
कर्मचारी ड्यूटी करता है. शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक आशीष सरकार नामक कर्मचारी एटीएम मशीन की देखरेख करता है. आशीष ने पुलिस को बताया कि शनिवार की शाम में ही एटीएम मशीन के रुपये खत्म हो गये थे. वह रात 10 बजे एटीएम मशीन का शटर लॉक कर घर चला गया था.
बैंक ऑफ बड़ौदा की एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर चोरी का प्रयास हुआ है. एटीएम में तैनात कर्मचारी ने बताया कि 6 अगस्त की शाम में ही एटीएम के रुपये खत्म हो गये थे. पुलिस एटीएम मशीन की वीडियो फुटेज बैककर देखेगी. इसके बाद ही घटना के बारे में विस्तृत पता चलेगा.
संजीव कुमार बेसरा, एसडीपीओ (घाटशिला)
बैंक ऑफ बड़ौदा
एटीएम की जांच करती अपराध अनुसंधान की टीम.
गैस कट्टर से शटर काटने के बाद अपराधियों ने एटीएम को भी काटा
जमशेदपुर स्थित अपराध अनुसंधान की टीम ने
की जांच
अपराधियों को पकड़ने के लिए वीडियो फुटेज देखेगी पुलिस
