19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भट्ठी संचालकों को दिया पांच दिनों का अल्टीमेटम

गालूडीह : गालूडीह थानांतर्गत बाघुड़िया पंचायत में रविवार से महिला मंडल सेवा संघ के बैनर तले महिलाओं ने शराब बंदी अभियान शुरू किया. केशरपुर मैदान में मुखिया हुडिंग सोरेन की अध्यक्षता में हुई बैठक में महिलाओं ने कहा कि पंचायत के सभी गांवों के नशा मुक्त बनाकर दम लेंगे. निर्णय लिया गया कि पंचायत के […]

गालूडीह : गालूडीह थानांतर्गत बाघुड़िया पंचायत में रविवार से महिला मंडल सेवा संघ के बैनर तले महिलाओं ने शराब बंदी अभियान शुरू किया. केशरपुर मैदान में मुखिया हुडिंग सोरेन की अध्यक्षता में हुई बैठक में महिलाओं ने कहा कि पंचायत के सभी गांवों के नशा मुक्त बनाकर दम लेंगे. निर्णय लिया गया कि पंचायत के प्रत्येक गांव में संचालित शराब भट्ठियों के संचालकों और शराब चुलाई करने वालों को पांच दिनों का अल्टीमेटम दिया जाता है.

इस दौरान वे भट्ठियां और चुलाई केंद्र बंद कर दें, अन्यथा छठें दिन से महिलाएं लाठी-डंडा लेकर सड़कों पर उतरेंगी. एक-एक गांव में अभियान चलाकर शराब भट्टियों और चुलाई केंद्र को तोड़ देंगी. बैठक में निर्णय लिया गया कि आज से लगातार शराब बंदी अभियान तबतक चलता रहेगा, जबतक पंचायत नशा मुक्त नहीं बन जाता है. इसके साथ ही आज से पंचायत में शराब बंदी अभियान का शंखनाद कर दिया गया.

इस अभियान से पंचायत के बाघुडि़या, नरसिंहपुर, गुड़ाझोर, केशरपुर, पहाड़पुर, कासपानी, चाड़री, मिर्गीटांड़, डुमकाकोचा समेत सभी गांवों और टोलों की महिलाएं शामिल हुईं.

शराब से सब कुछ बर्बाद हो रहा है : महिलाएं
अभियान से जुड़ी महिलाओं ने कहा कि शराब से सब कुछ बर्बाद हो रहा है. परिवार टूट रहा. बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है. अधिकांश महिलाएं प्रताड़ना की शिकार हो रही हैं. जवानी में बेबा हो जा रही हैं. बच्चों का सही से परवरिश नहीं हो रहा है. महिलाओं की एकजुटता शराब बंदी सफल होगा. बैठक में कासपानी की पानमुनी हांसदा, गुड़ाझोर की करूणा सिंह, नरसिंहपुर की मिठू सिंह, डुमकाकोचा लीला वती, खेजूरडीह की पार्वती महतो, यामिनी महतो, हलुदबनी की मालती मुर्मू, पहाड़पुर की रूहीमुनी मुर्मू, सुकरीगढ़िया की सोनामनी हांसदा, मिर्गीटांड़ की मोगली हांसदा, बाघुडि़या की सारथी हांसदा आदि महिलाओं ने मुखर होकर अपनी बात रखी और शराब बंदी अभियान का समर्थन किया.
पंचायत अभियान में करेगी सहयोग : मुखिया
बाघुड़िया पंचायत के मुखिया हुडिंग सोरेन ने कहा कि महिलाओं के शराब बंदी अभियान का पंचायत प्रतिनिधि और ग्राम प्रधान सहयोग करेंगे. धैर्य के साथ अभियान चलायें. कोई विवाद हो, तो तुरंत मुझे सूचित करें. जल्द ही अभियान को सफल बनाने के लिए सभी वार्ड मेंबर और ग्राम प्रधान के साथ बैठक कर पंचायत भी सहयोग करेगा. बैठक में गुड़ाझोर के ग्राम प्रधान रामचंद्र सिंह, नरसिंहपुर के श्यामल सिंह, महिला मंडल सेवा संग के सचिव बंकिम सिंह, कोषाध्यक्ष रेखा महतो, हेमंत पात्र, भोगान हांसदा, मोगली हांसदा ने विचार रखे. संघ ने कहा कि महिलाअ़ों के अभियान में संघ साथ देगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें