घाटशिला : दक्षिण-पूर्व रेलवे के क्षेत्रीय रेल प्रबंधक राज कुमार मंगलम ने मंगलवार को घाटशिला रेलवे स्टेशन और सुरदा खदान का दौरा किया. वे दोपहर 2.15 बजे खड़गपुर से सैलून से घाटशिला रेलवे स्टेशन पर उतरे. यहां आइसीसी के एजीएम संतोष कुमार झा के साथ मऊभंडार निदेशक बंगला पहुंचे. यहां दोपहर का भोजन करने के बाद सुरदा माइंस रवाना हुए. शाम 6.15 बजे सुरदा माइंस का निरीक्षण कर स्टेशन पहुंचे. यहां स्टेशन का निरीक्षण के बाद सैलून से खड़गपुर के लिए रवाना हुए.
रेलवे सूत्रों ने बताया कि डीआरएम का मुख्य उद्देश्य आइसीसी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करना था. बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश के बाद वे सुरदा खदान देखने गये. यहां से वापस निदेशक बंगला पहुंचे. सूत्रों ने बताया कि डीआरएम का कार्यक्रम इसके पूर्व दो बार रद्द हो चुका था. तीसरी बार उनका कार्यक्रम तय हुआ था.