मुसाबनी : होपना सोरेन ने आइआरएल के महाप्रबंधक से उनके खेत में टेलिंग मिट्टी और पानी के बहाव का विरोध किया. श्री सोरेन ने कहा कि कंपनी सुरदा शॉफ्ट थ्री और सुरदा हवा रूम के नीचे उनकी खेती की जमीन प्लांट संख्या 133, 134, 275, 358 करीब एक एकड़ से अधिक जमीन है. कंपनी के टेलिंग मिट्टी और पानी के कारण जमीन बर्बाद हो रही है. खेती नहीं हो पा रही है. होपना सोरेन ने कहा कि पूर्व में उक्त खेतों में धान की फसल उगायी जाती थी
और इससे उनके परिवार का भरण पोषण होता था. टेलिंग के कारण खेती योग्य जमीन बर्बाद हो गयी.होपना सोरेन ने कहा कि इसके एवज में अब तक न तो मुआवजा मिला है न ही नौकरी. इसके कारण परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गयी है. उन्होंने कंपनी के जीएम से जल्द समस्या के समाधान करने की गुहार लगायी है.अन्यथा कंपनी के खिलाफ आंदोलन करने की बात कही है.