बहरागोड़ा : नेताजी सुभाष जयंती समारोह मनाने के मसले पर सोमवार को बहरागोड़ा के काली संघ मैदान में जन संघर्ष मोर्चा की एक बैठक शारदा घोष की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पिछले के आय और व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया और सर्व सम्मति से पारित किया गया.
23 से 31 जनवरी तक काली संघ मैदान में मोर्चा द्वारा पांचवे वर्ष नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती समारोह धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. कहा गया कि हर साल की भांति इस बार भी विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा.
बैठक में सर्वसम्मति से पुरानी कमेटी को भंग कर नयी कमेटी गठित की गयी. आदित्य प्रधान और चंडी चरण साव को संयोजक, चुनू माहली, बबलू साव और खितिस मुंडा को सह संयोजक, पूर्व उप प्रमुख तपन कुमार ओझा को अध्यक्ष, मदन मन्ना, गौरी शंकर महतो, वरूण राणा और भक्ति श्री पंडा को उपाध्यक्ष, बिमल बारिक को सचिव, पिकलू घोष, राहुल वाजपेयी, राजू माइती और मिलन ओझा को सह सचिव और बबलू मंडल को कोषाध्यक्ष बनाया गया.
कार्यकारिणी सदस्य के रूप में बाप्तु साव, मिलन प्रकाश बाला, शिव शंकर ओझा, विप्लव दे, प्रबोध पाल, दिपेन मन्ना, मिंटू नायक आदि चुने गये. बैठक में मोर्चा के अनेक सदस्य उपस्थित थे. बैठक शुरू होने के पूर्व सामाजिक कार्यकर्ता जमुना माइती के निधन पर शोक जताया गया. उनकी आत्मा की शांति के लिए सदस्यों ने एक मिनट का मौन रखा.