गोइलकेरा : छात्रा एलिस बरजो हत्याकांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग पर निकला जुलूस
गोइलकेरा : छात्रा एलिस बरजो की हुई हत्या को लेकर बुधवार को शांति सभा के बैनर तले जुलूस निकाला गया. हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी व फांसी की सजा की मांग को लेकर हजारों की संख्या में पहुंचे विभिन्न गांवों के ग्रामीणों ने जुलूस निकाला.
हत्यारों को फांसी दो, आम सभा जिंदाबाद व शांति सभा जिंदाबाद के नारों के साथ जुलूस विभिन्न गली-मोहल्लों से घूमते हुए थाना गेट तक पहुंचा. यहां घंटे भर थाने को घेर कर रखा गया. घेराव में एक प्रतिनिधिमंडल थाना के अंदर घुसा, जहां थाना प्रभारी पतरस नाग, बीडीओ सुशील कुमार राय की मौजूदगी में वार्ता की गयी.
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि अब भी दो आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं, उन्हें अविलंब गिरफ्तार किया जाये. क्षेत्र में अमन-शांति बहाल की जाये. थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस सक्रिय है. उसमें उन्होंने ग्रामीणों से मदद करने की अपील की.शांति सभा की ओर से कृष्णा जामुदा के नेतृत्व में हाट बाजार में शांति सभा का आयोजन किया गया.
