घाटशिला : घाटशिला के सुवर्ण रेखा नदी में सोमवार को नहाने का दौरान बहरागोड़ा के ब्रह्मणकुंडी का तारकनाथ माइती (18) डूब गया. उसका कोई सुराग नहीं मिला है. सूचना पाकर एसडीओ भुवनेश प्रताप सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी देवेंद्र कुमार दास व सीओ सत्यवीर रजक के अलावा कई अधिकारी वहां पहुंचे. ग्रामीणों ने एसडीओ से गोताखोर लगा कर छात्र का पता लगाने की मांग की. मृतक घाटशिला कॉलेज में इंटर का छात्र था.
जानकारी के अनुसार तारकनाथ अपने दोस्त पंचाड़ो के शांतनु कुमार के साथ मातृधाम में रहता था. दोपहर डेढ़ बजे दोनों सुवर्णरेखा नदी में स्नान करने गये. इसी दौरान तारक नदी के पानी में डूबने लगा. उसने गमछा फेंक कर उसे बचाने का प्रयास किया, मगर वह पानी के तेज बहाव में बह गया.
छात्र के डूबने की सूचना पाकर आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचे और छात्र को खोजने में जुटे, मगर उसका कोई पता नहीं चला है. गौरतलब हो कि डूबने वाला युवक शिक्षक रवींद्र माइती का इकलौता पुत्र है.
मातृधाम में रह रहे कालिकापुर के प्रसन्नजीत दास और राजेश भकत ने बताया कि तारक और शांतनु दोपहर में नदी में स्नान करने गये थे. इस दौरान घटना घट गयी.
