Advertisement
सुबह से ही लग गयी भक्तों की कतार
पोटका : सिंहभूम के प्रसिद्ध हरिणा मेला मंगलवार को पाट भक्ता के साथ विधिवत शुरू हो गया. यह मेला 19 जून तक चलेगा. मेला के पहले दिन श्रद्धालुओं ने शिवसागर तालाब में स्नान कर बुढ़ा बाबा मंदिर में जल चढ़ाया. मेला को देखने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी. मेला के सफल संचालन […]
पोटका : सिंहभूम के प्रसिद्ध हरिणा मेला मंगलवार को पाट भक्ता के साथ विधिवत शुरू हो गया. यह मेला 19 जून तक चलेगा. मेला के पहले दिन श्रद्धालुओं ने शिवसागर तालाब में स्नान कर बुढ़ा बाबा मंदिर में जल चढ़ाया. मेला को देखने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी.
मेला के सफल संचालन में जहां कमेटी के लोग सक्रिय रहे, वहीं प्रशासनिक व्यवस्था लचर दिखी. मंगलवार को मीना बाजार भी शुरू हो गया, जो देर रात तक चला. मेला में बुधवार और गुरुवार को भी भीड़ उमड़ने की संभावना है. पूजा के साथ-साथ यहां मन्नत के अनुसार बली भी दी जा रही थी. प्रसिद्ध हरिणा मेला में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भारी भीड़ उमड़ रही है.
मंगलवार सुबह को जहां पूजा करने के लिए भक्तों की भीड़ रही, वहीं दोपहर के बाद मेला देखने के लिए लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. यहां मेला देखने के लिए चारों ओर से लोग पहुंचे. स्थिति ऐसी हो गयी कि लोगों को पैर रखने तक के लिए जगह कम पड़ने लगे.इस दौरान लोगों ने मीना बाजार का भी जमकर आनंद लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement