गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के कोदर पुल के पास एनएच 33 पर बुधवार सुबह में चलती बाइक से एक मां अपने गोद में बच्च लेकर ही गिर गयी.
इससे मां और बच्च दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. लहूलुहान अवस्था में दोनों को गिरे देख झाविमो नेता बादल गिरी ने दोनों को निरामय हेल्थ केयर पहुंचा, जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है.
बच्चे के सिर और चेहरे में चोट पहुंची है, जबकि मां के भी सिर और चेहरे में चोट पहुंची है. बताया जाता है कि झपकी आने से घटना घटी. जानकारी के मुताबिक घाटशिला थाना क्षेत्र के बनकांटी निवासी रायपद महाकुड़ आसनबनी में अपने विवाहित बेटी संध्या गिरी और नाती नैतिक गिरी को बाइक में बैठा कर गालूडीह रंकिणी मंदिर पूजा कराने आये थे. पूजा करा कर बाइक से लौट रहे थे.
रायपद महाकुड़ बाइक चला रहे थे, जबकि मां संध्या गिरी अपने बेटे नैतिक को गोद में लेकर बाइक के पीछे बैठी थी. संध्या ने बताया कि झपकी आने से चलती बाइक से गोद में बच्चा लेकर गिर गये. घटना के बाद उनके परिजनों को सूचित किया गया.