मुसाबनी : मुसाबनी प्रखंड में ब्रेन मलेरिया का प्रकोप प्रारंभ हो गया है. सुरदा के चुनू सबर (30) और कुलामारा के सरस्वती गागराई (50) को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोपीनाथ माहली ने सोमवार रात को दोनों का इलाज किया.
ब्रेन मलेरिया के शिकार चुनू सबर तथा सरस्वती सबर को उचित इलाज के लिए एमजीएम रेफर कर दिया गया. चुनू सबर ब्रेन मलेरिया तथा जोंडिस से ग्रेसित है.
आदिम जनजाति कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष रानी सबरीन ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से चुनू सबर के उचित इलाज करने की व्यवस्था करने की मांग की है.