31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

East Singhbhum News : बहरागोड़ा में अवैध बालू खनन व परिवहन के खिलाफ छापेमारी, 2600 सीएफटी बालू जब्त, तीन पर केस

दुधियासोल मौजा में जमा कर रहे थे बालू, रात में डंपर से टाटा भेजा जाता था

बहरागोड़ा. बहरागोड़ा थाना के मधुआबेड़ा में मंगलवार की शाम को घाटशिला एसडीओ सुनील चंद एवं सीडीपीओ अजीत कुजूर के नेतृत्व में अवैध बालू के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी के दौरान करीब 2600 सीएफटी बालू जब्त किया गया. इस संबंध में खान निरीक्षक अरविंद उरांव की लिखित शिकायत के आधार पर तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है. इसमें उप प्रमुख मनोरंजन होता उर्फ मुन्ना होता, पाटपुर के राहुल सीट व मोहनपुर के देबु ओझा के नाम शामिल हैं. बालू को जब्त कर अंचल कार्यालय परिसर में रखा गया. पुलिस सघन जांच करते हुए गिरफ्तारी की तैयारी में जुटी है. लिखित शिकायत के आधार पर मधुआबेड़ा स्थित सुवर्णरेखा नदी से ट्रैक्टर मालिकों द्वारा दुधियासोल मौजा में भंडारण किया जा रहा था. जो रात के अंधेरे में हाइवा से लोड कर जमशेदपुर भेजा जाता था. इसके पूर्व में भी मुन्ना होता समेत अन्य 2 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई थी. मगर अभी भी आरोपी पुलिस के गिरफ्त से फरार है. छापेमारी दल में सीओ राजाराम सिंह मुंडा, थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा आदि समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

घाटशिला पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाया अभियान, हीरागंज से अवैध भट्ठी ध्वस्त, संचालक फरार

घाटशिला. होली के मद्देनजर घाटशिला पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. बुधवार को घाटशिला थाना अंतर्गत हीरागंज में पुलिस निरीक्षक मधुसूदन डे के नेतृत्व में छापेमारी कर अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त किया गया. मधुसूदन डे ने बताया कि होली को देखते हुए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अवैध शराब के कारोबार पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही भट्ठी संचालक मौके से फरार हो गया. अभियान से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. छापेमारी दल में एसआइ पंकज कालिंदी, एएसआइ असगर अली, संजय मरांडी, मोहन उरांव समेत अन्य पुलिस जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें