उत्तराखंड के आपदा पीड़ितों के लिए बढ़े घाटशिलावासियों के हाथ
घाटशिला : घाटशिला के दाहीगोड़ा स्थित रामकृष्ण मठ के अध्यक्ष नटराजन महाराज ने कहा कि उत्तरांचल के आपदा पीड़ितों की मदद में घाटशिला के लोग आगे आयें. उन्होंने कहा कि घाटशिला के लोग भी आपदा पीड़ितों की मदद के लिए राशि इकट्ठा करें, ताकि आपदा पीड़ितों की मदद की जा सकी.
उन्होंने घाटशिला कॉलेज के छात्र-छात्रओं को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों ने आपदा पीड़ितों की मदद के लिए भिक्षाटन किया है. उन्होंने कहा कि भिक्षाटन में मिली राशि रामकृष्ण मठ को सौंपी है. उक्त राशि वे बैलूर मठ को सौंपे देंगे. राशि सौंपने के बाद बैलूर मठ से घाटशिला कॉलेज को धन्यवाद पत्र भेजा जायेगा.
गुरुवार को घाटशिला कॉलेज और राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्यों द्वारा भिक्षाटन में मिली 13 हजार 190 रुपये की राशि रामकृष्ण मठ के अध्यक्ष नजराजन महाराज को सौंप दी. उक्त राशि को लेकर प्रो इंदल पासवान, रजत सथपती और रघुनाथ मुमरू मठ पहुंचे थे. मठ ने राशि लेने के बाद उन्हें रिसीव पत्र दिया. इस मौके पर मठ के शिवा अमृता नंद महाराज समेत घाटशिला कॉलेज के छात्र उपस्थित थे.