मुसाबनी : मुसाबनी तथा आसपास के क्षेत्रों में ईद का त्योहार पारंपरिक ढंग और हर्षोल्लास के साथ शांति पूर्वक मनायी गयी. ईदगाह मसजिद मुसाबनी नंबर एक में पेश इमाम बहलुलदाना ने ईद की नमाज अदा करायी. वहीं 9.30 बजे दूसरे सत्र में हाफिज और कारी गौसुल्ला जियायी ने ईद की नमाज अदा करायी.
अंजुमन मिल्लते इस्लामिया जामा मसजिद मुसाबनी नंबर एक में मौलाना रशीद ने नमाज अदा करायी. बनगोड़ा मसजिद, बादिया मसजिद, मदीना मसजिद महुलबेड़ा, मुसाबनी दो नंबर स्थित मसजिद में भी ईद की नमाज अदा की गयी. सुबह से लोग स्नान कर ईद की नमाज अदा करने के लिए ईदगाह और मसजिदों में पहुंचने लगे थे. ईद को लेकर बच्चों में उत्साह देखा गया.
छोटे-छोटे बच्चे नये वस्त्र पहन कर ईदगाह में ईद की नमाज अदा करने के लिए पहुंचे. बच्चों ने एक दूसरे को गले लगा कर ईद की बधाइयां दी. इस मौके पर ईदगाह में गरीबों की लाइन लगी थी. ईद की नमाज अदा करने के बाद लोगों ने गरीबों को दान दिया. बच्चों के लिए ईदगाह के बाहर आइसक्रीम, बैलून की दुकानें लगायी गयी थीं. ईद की नमाज अदा कर लोगों ने अमन और भाईचारे के लिए दुआ मांगी.
नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे के गले मिल कर ईद की बधाई दी गयी. नमाज अदा करने के बाद लोग एक दूसरे से मिल कर ईद की खुशियां बांटी. सेबई और लच्छा का दावत दिया गया. ईद को लेकर पुलिस मुस्तैद थी. दोपहर में विधायक रामदास सोरेन मुसाबनी पहुंचे और महुलबेड़ा समेत कई जगहों पर जाकर मुसलिमों से मिल कर ईद की बधाई दी.