बरसोल : रसोई में रखे पुआल से घर में लगी आग, सभी सामान खाक
बरसोल : बड़शोल थाना क्षेत्र की गोपालपुर पंचायत के धवाचांदड़ा निवासी हेमंत गिरि के एडवेस्टर के घर में शुक्रवार सुबह अचानक आग लग गयी. इससे घर समेत सभी सामान जल कर खाक हो गये. वहीं घटना में घर का कुछ हिस्सा में ध्वस्त हो गया. इससे हेमंत गिरि का परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है.
घर की बड़ी बेटी सीमा गिरि के मुताबिक सुबह वह खाना बना रही थी. पास में पुआल रखा हुआ था. उसी से रसोई घर में आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपने जद में ले लिया. जब घर में आग लगी थी, तब हेमंत गिरि अपने खेत में काम करने गये थे. उस वक्त घर में उनकी पत्नी मंजू गिरि तथा चार छोटी-छोटी बेटियां सीमा गिरि, रीना गिरि, पूजा गिरि तथा पायल गिरि मौजूद थीं. आग देख आस-पड़ोस के लोगों की भीड़ जुट गयी.
लोगों ने जोखिम उठाते हुए जलते घर से किसी तरह बच्चियों को बाहर निकाला और जान बचायी. वहीं करीब दो घंटे बाद दमकल के पहुंचने पर स्थानीय लोगों द्वारा आग पर काबू पाया गया. इस आगजनी की घटना से घर में रखे बर्तन, कपड़े, बिस्तर समेत नगद दो-चार हजार रुपये भी जल कर खाक हो गये. हेमंत ने कहा कि आग लगने से उन्हें करीब पचास हजार रुपये का नुकसान हुआ है.