30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेड़ से झूलता मिला शव, हाइड्रोसील से बह रहा था खून

सिमदी : फूल पैंट के फंदे से झूल रहा था शव, मामला संदिग्ध मामले में यूडी केस दर्ज कर पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी चाकुलिया : चाकुलिया थाना क्षेत्र के सिमदी के सिमदेश्वर शिव मंदिर के पास तालाब के किनारे एक पेड़ से एक व्यक्ति का शव झूलता हुआ मिला. ग्रामीणों ने इसकी […]

सिमदी : फूल पैंट के फंदे से झूल रहा था शव, मामला संदिग्ध

मामले में यूडी केस दर्ज कर पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी

चाकुलिया : चाकुलिया थाना क्षेत्र के सिमदी के सिमदेश्वर शिव मंदिर के पास तालाब के किनारे एक पेड़ से एक व्यक्ति का शव झूलता हुआ मिला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. थाना से एसआइ ललित खलखो और एएसआइ अनिल कुमार सिंह दलबल के सौथ मौके पर पहुंचे. शव को फंदे से उतारा गया.

इसके बाद घटना स्थल का जायजा लेते हुए शव की प्राथमिक जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के हाइड्रोसील से खून बह रहा था. मामला संदिग्ध बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार शौच करने तालाब के किनारे गये ग्रामीणों की नजर सिरिश पेड़ पर झूलते हुए शव पर पड़ी. शव जमीन से करीब 20-25 फीट की ऊंचाई पर सिरिश पेड़ से फूल पैंट के फंदे से झूल रहा था. इस मामले में यूडी केस दर्ज कर पुलिस शव की पहचान करने में जुटी है.

पश्चिम बंगाल का बताया जा रहा है मृतक : स्थानीय लोगों ने बताया कि मृत व्यक्ति पश्चिम बंगाल स्थित बेलपहाड़ी थाना क्षेत्र का निवासी है. मृतक सिमदी स्थित जुगीडांगा टोले का दामाद बताया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें