14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल से मरीज भागा, लू लगने से हुई मौत

चाकुलिया- धालभूमगढ़ मार्ग पर अंधारिया से बरामद हुआ शव चाकुलिया : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपनी बीमारी का इलाज कराने पहुंचे उत्तम सबर (50) का शव शुक्रवार की दोपहर चाकुलिया- धालभूमगढ़ मार्ग पर अंधारिया से बरामद हुआ. उनकी मौत का कारण लू लगना बताया जा रहा है. वह चाकुलिया नगर पंचायत के काकड़ीशोल का निवासी […]

चाकुलिया- धालभूमगढ़ मार्ग पर अंधारिया से बरामद हुआ शव

चाकुलिया : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपनी बीमारी का इलाज कराने पहुंचे उत्तम सबर (50) का शव शुक्रवार की दोपहर चाकुलिया- धालभूमगढ़ मार्ग पर अंधारिया से बरामद हुआ. उनकी मौत का कारण लू लगना बताया जा रहा है. वह चाकुलिया नगर पंचायत के काकड़ीशोल का निवासी था. पत्नी पार्वती सबर ने बताया कि गुरुवार की शाम लगातार उल्टी होने के कारण उसे सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया था. यहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेश चंद्र महतो ने उसका इलाज किया.

अस्पताल में वह अपने पति के नजदीक सो रही थी. शुक्रवार की सुबह लगभग 5 बजे पार्वती की आंख लगते ही उत्तम चकमा देकर निकल गया. शुक्रवार की सुबह उसे मुटुरखाम में टहलते हुए स्थानीय लोगों ने देखा. इसके के बाद अंधारिया अनुसूचित जाति जनजाति आवासीय विद्यालय के पास सड़क के किनारे खेतों में बेसुध होकर गिर गया. इस दौरान लोगों की नजर उसपर नहीं पड़ी.

तेज धूप में घंटों पड़े रहने के कारण लू की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गयी. अस्पताल से गायब होने के बाद अस्पताल प्रबंधन और उत्तम के परिजन उसे चारों ओर ढूंढने में लगे थे. इस बीच अंधारिया में मिलने की खबर पर परिजन मौके पर पहुंचे. उसकी शिनाख्त उत्तम सबर के तौर पर की गयी. चाकुलिया थाना के एसआइ ललित खलखो के साथ मौके पर पहुंचे. शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेश चंद्र महतो ने बताया कि शुक्रवार की सुबह 5 बजे तक उसे अस्पताल में देखा गया है. इसके बाद वह मौका देखकर अस्पताल से भाग निकला. उसकी खोजबीन की गयी. दोपहर के बाद उसकी मौत की खबर मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें