लड़की नाबालिग थी, दोनों पक्षों को समझाया गया
Advertisement
दरवाजे पर दूल्हा, तो अंदर बैठी थी दुल्हन, बीडीओ ने रोकी शादी
लड़की नाबालिग थी, दोनों पक्षों को समझाया गया बहरागोड़ा: चाइल्ड लाइन की शिकायत पर हुई कार्रवाई बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की पाथरा पंचायत के बाउरिचुया गांव में बुधवार को 16 वर्षीय नाबालिग लड़की की शादी तैयारियां हो चुकी थी. मेहमानों से घर भरा था. दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंच गया था. इस बीच […]
बहरागोड़ा: चाइल्ड लाइन की शिकायत पर हुई कार्रवाई
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की पाथरा पंचायत के बाउरिचुया गांव में बुधवार को 16 वर्षीय नाबालिग लड़की की शादी तैयारियां हो चुकी थी. मेहमानों से घर भरा था. दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंच गया था. इस बीच शाम 6.30 बजे पुलिस और प्रशासन की टीम चाइल्ड लाइन के पदाधिकारियों के साथ पहुंची. नाबालिग लड़की की शादी रोक दी गयी. प्रशासन ने नाबालिग के विवाह को गैर कानूनी करार देते हुए लड़की के परिजनों को समझाया.
जानकारी के मुताबिक नाबालिग का विवाह पश्चिम बंगाल के साबलमारा में मुचीराम मुर्मू के पुत्र कालीचरण मुर्मू के साथ तय हुआ था. दूल्हा बारात लेकर बाउरिचुया गांव पहुंच गया था. प्रशासन ने जबरन विवाह करने पर दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही. दोनों पक्षों से एक सहमति पत्र लिखवाया गया. दोनों पक्षों ने हस्ताक्षर किया. बीडीओ ललित प्रसाद सिंह ने कहा कि लड़की की उम्र 18 वर्ष होने के बाद शादी करा सकते हैं. पुलिस-प्रशासन के समझाने पर दोनों पक्ष मान गये और शादी रूक गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement