19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाकुलिया : विहिप के पूर्व केंद्रीय उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम झुनझुनवाला नहीं रहे

चाकुलिया : विश्व हिंदू परिषद के पूर्व केंद्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड राज्य गो सेवा आयोग के अध्यक्ष रह चुके पुरुषोत्तम दास झुनझुनवाला (93) का निधन हो गया. उन्होंने जमशेदपुर के मेडिका अस्पताल में 17 नवंबर की रात 12.30 बजे अंतिम सांस ली. वर्तमान में वे चाकुलिया गोशाला के अध्यक्ष थे. वे कुछ समय से बीमार […]

चाकुलिया : विश्व हिंदू परिषद के पूर्व केंद्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड राज्य गो सेवा आयोग के अध्यक्ष रह चुके पुरुषोत्तम दास झुनझुनवाला (93) का निधन हो गया. उन्होंने जमशेदपुर के मेडिका अस्पताल में 17 नवंबर की रात 12.30 बजे अंतिम सांस ली. वर्तमान में वे चाकुलिया गोशाला के अध्यक्ष थे. वे कुछ समय से बीमार थे. वह अपने पीछे पत्नी सीता देवी, दो पुत्र तथा दो पुत्रियों समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं.

शनिवार की सुबह उनका पार्थिव शरीर उनके आवास लाया गया. विधायक कुणाल षाड़ंगी, डॉ दिनेश षाड़ंगी, डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, भाजपा नेता सरोज महापात्रा, समीर महंती समेत अन्य लोग उनके आवास पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की.

इसके बाद गाजे-बाजे के साथ उनकी शव यात्रा निकाली गयी जो मुख्य बाजार पथ होते हुए गोशाला पहुंची. वहां पर लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. यहां से शवयात्रा मुख्य बाजार पथ होते हुए गंधरूपी नदी घाट पहुंची. रास्ते में लोगों ने घरों से निकलकर उन्हें अंतिम विदाई दी.

घाट पर उनके बड़े पुत्र अशोक झुनझुनवाला ने मुखाग्नि दी. शवयात्रा में गोशाला के उपाध्यक्ष सत्नारायण जैन, पुत्र अजय झुनझुनवाला, भतीजा सुनील झुनझुनवाला, राजा झुनझुनवाला, रवि झुनझुनवाला, भरत झुनझुनवाला, प्रभात झुनझुनवाला, दीपक झुनझुनवाला, विनोद सेक्सेरिया, गणेश रुंगटा, सुशील शर्मा, समीर महंती, दुर्गा प्रसाद लोधा, कमल रुंगटा, महेंद्र अग्रवाल, विनोद धनानिया, विनोद अग्रवाल, ब्रम्हदत्त अग्रवाल, संजय लोधा, सुमित लोधा, अमित भारतीय, रामअवतार बांकरेवाला, आलोक लोधा, दिनेश सिंह समेत सैकड़ों लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें