7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिरसा मुंडा समाज के लिए हैं मिसाल, युवा प्रेरणा लें : लक्ष्मण

बहरागोड़ा : बहरागोडा के बरागाड़िया सिदो-कान्हू बिरसा क्लब (द्वितीय पक्ष या शिकायतकर्ता) की ओर से बिरसा मुंडा का शहादत दिवस समारोह का आयोजन नंदलाल मुंडा की अध्यक्षता में हुआ. समारोह में मुख्य अतिथि घाटशिला के विधायक लक्ष्मण टुडू ने कहा कि बिरसा मुंडा समाज के लिए मिसाल है. उनके बताये हुए मार्ग पर आज हमें […]

बहरागोड़ा : बहरागोडा के बरागाड़िया सिदो-कान्हू बिरसा क्लब (द्वितीय पक्ष या शिकायतकर्ता) की ओर से बिरसा मुंडा का शहादत दिवस समारोह का आयोजन नंदलाल मुंडा की अध्यक्षता में हुआ. समारोह में मुख्य अतिथि घाटशिला के विधायक लक्ष्मण टुडू ने कहा कि बिरसा मुंडा समाज के लिए मिसाल है. उनके बताये हुए मार्ग पर आज हमें चलने की जरूरत हैं. तभी समाज विकसित होगा. उनके बलिदान एवं संघर्ष को हमें जानने की जरूरत है. समाज की संस्कृति एवं परंपरा को बांधने का काम किया है. श्री टुडू ने कहा कि भगवान बिरसा के अधूरे सपनों को पूरा करने में सभी का सहयोग जरूरी है.

झारखंड ने विकास के मामले जो गति पकड़ी है, इसे हर हाल में कायम रखा जायेगा. समारोह के विशिष्ट अतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा जिस धरती पर बिरसा मुंडा का जन्म हुआ, वह धरती ऐतिहासिक है. युवा वर्ग को उनकी जीवनी से प्रेरणा लेने की जरूरत है. उनके बलिदान एवं संघर्ष हमें प्रेरित करता है. जो बिरसा के नाम पर आप से छल-कपट करने वालों को पहचाने की जरूरत है. समारोह को भाजपा के जिलाध्यक्ष सरोज महापात्र, चंडीचरण साव, सुदीप पटनायक, विक्रम किस्कू ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर दुर्गापद मुंडा, धनश्याम मार्डी, लखन मुंडा, समेत कई सदस्य उपस्थित थे. मंच का संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष वाप्तु साव ने किया. इसके पूर्व अतिथियों ने भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति पर मार्ल्यापण किया.सदस्यों ने भव्य स्वागत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें