पुराने संवेदकों को मिले काम, हो बकाया भुगतान
Advertisement
सुरदा फेज टू के मजदूरों ने सुबह की पाली में की हड़ताल
पुराने संवेदकों को मिले काम, हो बकाया भुगतान मुसाबनी : सुरदा माइंस संवेदक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को सोमाय सोरेन के नेतृत्व में आइसीसी के इकाई प्रमुख एसएस शेट्टी से उनके कार्यालय में मिला. संघ ने इकाई प्रमुख को कंपनी के सीएमडी के नाम ज्ञापन सौंप कर आइआरएल कंपनी में विभिन्न संवेदकों एवं मजदूरों […]
मुसाबनी : सुरदा माइंस संवेदक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को सोमाय सोरेन के नेतृत्व में आइसीसी के इकाई प्रमुख एसएस शेट्टी से उनके कार्यालय में मिला. संघ ने इकाई प्रमुख को कंपनी के सीएमडी के नाम ज्ञापन सौंप कर आइआरएल कंपनी में विभिन्न संवेदकों एवं मजदूरों का बकाया राशि का भुगतान करने की मांग की. सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि मई 17 में आइआरएल कंपनी संवेदकों का बकाया बिल का भुगतान किए बिना ही रातो-रात भाग गयी. उनकी गाढ़ी कमाई फंस गयी है. संवेदकों के समक्ष आर्थिक तंगी उत्पन्न हो गयी है. ज्ञापन में कहा गया कि आइसीसी द्वारा फिर से काम शुरू किया गया, लेकिन पुराने संवेदकों को कोई काम नहीं दिया गया. बिना निविदा के ही कुछ संवेदकों को काम दिया जा रहा है. संघ ने मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की. संघ ने सीएमडी से मिलने के लिए समय देने की मांग भी की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement