9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तड़पता रहा मरीज, सीएस से शिकायत के बाद खोला सीएचसी का इमरजेंसी

धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का इमरजेंसी बुधवार को बंद रहने से मौदाशोली पंचायत के आमाडुबी गांव के भोलानाथ किस्कू को एक घंटा ऑटो में इंतजार करना पड़ा. भाजयुमो के प्रखंड अध्यक्ष मंगल सिंहने दूरभाष पर इसकी शिकायत सिविल सर्जन से की. इसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने इमरजेंसी विभाग खोला. घायल का प्राथमिक उपचार […]

धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का इमरजेंसी बुधवार को बंद रहने से मौदाशोली पंचायत के आमाडुबी गांव के भोलानाथ किस्कू को एक घंटा ऑटो में इंतजार करना पड़ा. भाजयुमो के प्रखंड अध्यक्ष मंगल सिंहने दूरभाष पर इसकी शिकायत सिविल सर्जन से की.
इसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने इमरजेंसी विभाग खोला. घायल का प्राथमिक उपचार किया गया. घायल को डॉ मयंक पांडेय ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एमजीएम रेफर कर दिया. भोलनाथ किस्कू धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के आमाडुबी गांव में हुई मारपीट की घटना में घायल हो गया था. उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया था. इमरजेंसी बंद रहने से स्वास्थ्य कर्मियों को खोलने के लिए दरवाजा खटखटाते रहें. मगर किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो सिविल सर्जन से इसकी शिकायत की. इस मामले में स्वास्थ्य कर्मियों ने कुछ भी बताने से इनकार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें