चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत नक्सल प्रभावित जयनगर गांव से बर्डीकानपुर पंचायत के लाउबेड़ा तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से कुछ माह पूर्व बनी सड़क जर्जर हो गयी है. इससे ग्रामीण में रोष है. ग्रामीण वैद्यनाथ हांसदा ने बताया कि पिछले दिनों हुई बारिश के बाद सड़क ध्वस्त हो गयी. सड़क पर जगह-जगह गड्ढा हो गया है. निर्माण कार्य जीवी कंस्ट्रक्शन द्वारा किया गया है. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त सड़क के निर्माण में संवेदक द्वारा अनियमितता बरती गयी है.
प्राक्कलन के मुताबिक सड़क निर्माण कार्य नहीं किया गया है. संवेदक द्वारा लगाये गये बोर्ड में लागत अंकित नहीं है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण में कुछ माह में ही कालीकरण उखड़ने लगी है. दुआरीशोल गांव के पास ह्यूम पाइप डाल कर छोड़ दिया गया है. गार्डवाल भी नहीं बनाया गया है. इससे बरसात का पानी खेतों में घुसेगा. ग्रामीणों ने कहा कि इससे करीब तीन सौ एकड़ में खेती प्रभावित होगी. ग्रामीणों ने कहा कि पहाड़ का पानी दुबराजपुर, पोचापानी, बिहारीपुर और दुआरीशोल के किसान के तीन सौ एकड़ में धान की खेती करते हैं. सड़क निर्माण के दौरान संवेदक द्वारा पानी निकासी के लिए दो ह्यूम पाइप डाल कर सड़क निर्माण किया गया है और गार्डवाल भी नहीं बनाया गया है. बरसात में पहाड़ का पानी से मिट्टी कटाव होगा.