Advertisement
मुआवजे की मांग पर एंबुलेंस को बनाया बंधक
चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत के सोनाहारा गांव निवासी नागा मुंडा (38) का शव शनिवार को कन्याकुमारी से एंबुलेंस से पहुंचा. शव के आते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. विदित हो कि पिछले सप्ताह ही नागा मुंडा रोजगार की तलाश में गांव के अन्य युवकों के साथ कन्याकुमारी गया था. शव के पहुंचते ही […]
चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत के सोनाहारा गांव निवासी नागा मुंडा (38) का शव शनिवार को कन्याकुमारी से एंबुलेंस से पहुंचा. शव के आते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. विदित हो कि पिछले सप्ताह ही नागा मुंडा रोजगार की तलाश में गांव के अन्य युवकों के साथ कन्याकुमारी गया था.
शव के पहुंचते ही पत्नी शोभा मुंडा का रो- रो कर बुरा हाल था. गांव की अन्य महिलाएं शोभा मुंडा को ढांढस बंधा रही थीं. घटना की सूचना पाकर भाजपा नेता समीर महंती गांव पहुंचे और मृतक की पत्नी से मिल कर आर्थिक सहयोग किया. श्री महंती ने तिरुपति के आरपीपी इंटर प्रोजेक्ट कंपनी के अधिकारियों से दूरभाष पर बात कर कहा कि जब तक कंपनी द्वारा मृतक के आश्रित को मुआवजा राशि नहीं दी जाती है. ग्रामीण एंबुलेंस एपीओ 3 टीजी/1564 को नहीं जाने देंगे. इस मौके पर नव निर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित लोधा भी मृतक के परिजनों से मिल कर आर्थिक मदद की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement