30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुड़ाझोर में हाथियों ने फसल रौंदी, किसानों का प्रदर्शन

वन विभाग के विरोध में ग्रामीणों ने मशाल लेकर किया विरोध हाथियों ने गेहूं, सरसों, आलू की फसल खाकर और रौंद कर किया बर्बाद गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के गांवों में जंगली हाथियों बीते कुछ दिनों से उत्पात मचा रखा है. इसके कारण ग्रामीण भय से रतजगा कर रहे हैं. वन विभाग सिर्फ क्षति […]

वन विभाग के विरोध में ग्रामीणों ने मशाल लेकर किया विरोध

हाथियों ने गेहूं, सरसों, आलू की फसल खाकर और रौंद कर किया बर्बाद
गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के गांवों में जंगली हाथियों बीते कुछ दिनों से उत्पात मचा रखा है. इसके कारण ग्रामीण भय से रतजगा कर रहे हैं. वन विभाग सिर्फ क्षति का आकलन कर रहा है. 19 फरवरी की रात बाघुड़िया पंचायत के गुड़ाझोर में जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. निशी झरना पहाड़ से उतरे हाथियों ने सुनील सिंह के गेहूं-सरसों, विवेकानंद सिंह के गेहूं, बनमाली सिंह के गेहूं और सुरेश सिंह के आलू के खेत को रौंद कर बर्बाद कर दिया. एक बड़े भू-भाग में किसानों ने यहां सिंचाई कुएं के पानी से खेती की है. बर्बाद फसल को देख किसान हताश हो गये. नाराज किसानों ने मंगलवार सुबह मशाल जलाकर वन विभाग के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया.
किसानों ने कहा कि वन विभाग क्षति होने के बाद पहुंचता है. क्षति का आकलन कर मुआवजा देने का आश्वासन देकर चला जाता है. हाथियों को भगाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. हाथियों ने कई घरों को क्षति पहुंचाया है. नरसिंहपुर में हाथियों ने एक साइकिल तोड़ दी. मौके पर किसान भागीरथ सिंह, भवेश सिंह, जगदीश सिंह, शंभू सिंह, बनमाली सिंह, सुरेश सिंह, मंगल सिंह, असित सिंह, पोदो लाल सिंह, उमेश सिंह, सपन सिंह, काशीनाथ सिंह, रामनाथ सिंह, खाता मनी सिंह, रवनी सिंह, सोनाली सिंह, इंदू नाथ सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें