दुर्घटना. रांगामाटिया-कोवाली सड़क पर घंटों पड़ा रहा शव
डुमरिया : डुमरिया थाना क्षेत्र के केंदुआ पंचायत के रांगामाटिया गांव के पास गुरुवार को ट्रैक्टर से गिर कर मजदूर दिकू लोहार (30) की मौत हो गयी. घटना 29 नवंबर की शाम की है. घटना बाद से मजदूर का शव गुरुवार दोपहर दो बजे तक रांगामाटिया-कोवाली सड़क के पड़ा रहा. मृतक की पत्नी सोमवारी लोहार को घटना की सूचना गुरुवार सुबह मिली. दिकू के दो छोटे-छोटे बेटे हैं. सोमवारी लोहार ने बताया कि उसका पति भागाबांधी गांव के धर्मेंद्र पाल के ट्रैक्टर में मजदूर का काम करता था.
वह दो सप्ताह से काम कर रहा था. 29 नवंबर की सुबह दिकू बालू लाने की बात कह कर घर से निकला था. शाम काे पति के घर नहीं आने से वह परेशान थी. उसने बताया कि गुरुवार सुबह करीब दस बजे उसे सूचना मिली कि उसके पति की ट्रैक्टर से गिरने और पीछे का चक्का से उसके कमर दब जाने से घटना स्थल ही मौत हो गयी. उसने बताया कि दिकू फुटबॉल खिलाड़ी भी था.
