धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ प्रखंड अंतर्गत रुआशोल और दूधचुआ के ग्रामीणों ने बुधवार को धालभूमगढ़ थाना में सनहा दर्ज कराने के बाद प्राप्ति स्टांप की मांग पर हंगामा किया. थाना में ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी ने ग्रामीणों को थाना से बाहर निकाल दिया. इसके विरोध में ग्रामीणों ने एनएच-33 जाम कर दिया. जाम हटाने के लिए पुलिस और ग्रामीणों के बीच बहस व धक्का-मुक्की हुई. ग्रामीणों के अनुसार उक्त न्यूज चैनल ने गलत खबर चलाया था.
Advertisement
एनएच जाम कर रहे ग्रामीणों व थाना प्रभारी में हुई धक्का-मुक्की
धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ प्रखंड अंतर्गत रुआशोल और दूधचुआ के ग्रामीणों ने बुधवार को धालभूमगढ़ थाना में सनहा दर्ज कराने के बाद प्राप्ति स्टांप की मांग पर हंगामा किया. थाना में ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी ने ग्रामीणों को थाना से बाहर निकाल दिया. इसके विरोध में ग्रामीणों […]
रुआशोल के ग्राम प्रधान लखन हेंब्रम और दूधचुआ के ग्राम प्रधान लुलू मुंडा तथा आदिवासी महासभा के जिला उपाध्यक्ष इंद्र मुर्मू अलग-अलग एक न्यूज चैनल के खिलाफ सनहा दर्ज कराने थाने पहुंचे थे. सनहा की छाया प्रति पर स्टांप के साथ प्राप्ति देने की बात पर ग्रामीणों ने हंगामा मचाया. पुलिस का कहना था कि आवेदन पर प्राप्ति लिख दिया गया है.
प्राप्ति में स्टांप लगाने की जरूरत नहीं है. थाना प्रभारी ने ग्रामीणों से कहा कि सनहा दर्ज करने वाले ही थाना में रहे. शेष ग्रामीण थाना से बाहर निकल जायें. किसकी अनुमति से इतने ग्रामीण थाना के अंदर प्रवेश कर गये हैं. थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को थाना के मुख्य गेट से बाहर निकाल दिया.
रुआशोल व दूधचुआ के ग्रामीणों ने धालभूमगढ़ थाना में किया हंगामा
एक न्यूज चैनल के खिलाफ ग्रामीण थाने में सनहा दर्ज कराने आये थे
थाना में ग्रामीणों के बड़ी तादाद में पहुंचने पर थानेदार हुए नाराज
सनहा दर्ज कराने आये लोगों को थाना में रहने और शेष लोगों को बाहर भेजा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement