मुसाबनी : तेरंगा पंचायत के चापड़ी और चाकुलिया के कार्डधारी मंगलवार को तीन माह से खाद्यान्न नहीं मिलने की शिकायत लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे. कार्डधारियों का नेतृत्व जेनिस के अध्यक्ष सूरज हांसदा, उपाध्यक्ष बागुन केराई, शक्ति पद दास, चाकुलिया के ग्राम प्रधान सुभाष टुडू कर रहे थे.
Advertisement
तीन माह से नहीं मिला चावल, आक्रोश
मुसाबनी : तेरंगा पंचायत के चापड़ी और चाकुलिया के कार्डधारी मंगलवार को तीन माह से खाद्यान्न नहीं मिलने की शिकायत लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे. कार्डधारियों का नेतृत्व जेनिस के अध्यक्ष सूरज हांसदा, उपाध्यक्ष बागुन केराई, शक्ति पद दास, चाकुलिया के ग्राम प्रधान सुभाष टुडू कर रहे थे. खाद्यान्न नहीं मिलने से परेशान दर्जनों कार्डधारियों ने […]
खाद्यान्न नहीं मिलने से परेशान दर्जनों कार्डधारियों ने सीओ साधुचरण देवगम, बीडीओ संतोष गुप्ता को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में रिमिल महिला समिति चापड़ी की जांच करने की मांग की गयी. पदाधिकारियों ने जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. कार्डधारियों को एमओ से संपर्क करने को कहा गया. पदाधिकारियों से मिलने के बाद कार्डधारी वापस लौट गये. सूरज हांसदा ने कहा इस मामले में 27 सितंबर को ग्राम प्रधान मेघराय सोरेन की अध्यक्षता में महिला समिति के पदाधिकारियों व कार्डधारियों के बीच बैठक हुई थी. बैठक में महिला समिति ने 25 अक्तूबर तक खाद्यान्न देने का लिखित एकरारनामा किया था. सके बावजूद कार्डधारियों को अनाज नहीं मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement