19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश से धान की फसल बर्बाद

घाटशिला. तीन दिनों में 139 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड, किसान परेशान घाटशिला : घाटशिला में विगत तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश का पानी खेतों में जमा हो जाने से किसानों की फसल बरबाद हो गयी है. दामपाड़ा के विभिन्न किसानों के खेतों में पानी घुस आया है, जिससे फसलों पर बहुत बुरा आसर हुआ […]

घाटशिला. तीन दिनों में 139 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड, किसान परेशान

घाटशिला : घाटशिला में विगत तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश का पानी खेतों में जमा हो जाने से किसानों की फसल बरबाद हो गयी है. दामपाड़ा के विभिन्न किसानों के खेतों में पानी घुस आया है, जिससे फसलों पर बहुत बुरा आसर हुआ है. प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी पतित पावन घोष ने बताया कि बीते तीन दिनों में 139 मिली मीटर वर्षा रिकार्ड की गयी है. 20 अक्तूबर को 40 मिमी वर्षा हुई, जबकि 21 अक्तूबर को 79 मिमी वर्षा दर्ज की गयी. उन्होंने बताया कि इस वर्षा धान की फसल के लिए नुकसानदायक है, क्योंकि अभी खेतों में धान पक रहा है या फूट रहा है. दोनों ही को इस वर्षा से नुकसान हुआ है.
खेतों में जो धान फूटने के कगार पर है, उसे भी नुकसान हुआ है. जिन किसानों ने सब्जी की खेती की है, उनके लिए भी यह वर्षा नुकसान पहुंचानेवाली है. प्रखंड में 11 हजार हेक्टेयर में धान की खेती होती है. इस वर्ष 10 हजार हेक्टेयर, यानि 88.78 प्रतिशत भूमि में धान की खेती हुई है. बीएओ ने कहा कि वर्षा से कितना नुकसान हुआ है, यह सर्वे कराने के बाद ही बताया जा सकता है. प्रखंड की आसना, काड़ाडुबा, भदुआ, कालचिती, बड़ाजुड़ी और बांकी पंचायतों के विभिन्न गांवों में धान की फसल को नुकसान पहुंचने की आशंका है. कालचिती पंचायत समिति सदस्य मोची राम भूमिज ने कहा कि वर्षा और तेज हवा से धान की फसल काफी बरबाद हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें